Entertainment (FilmyMag)Uncategorized
Trending

बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में 28 नवम्बर को होगी डा. कुमार विश्वास नाईट

25 को होगा मेले का उदघाटन

बैकुण्ठ चतुर्दशी मेले में 28 नवम्बर को होगी डा. कुमार विश्वास नाईट

श्रीनगर। बैकुंठ चतुर्दशी मेले का उदघाटन 25 नवंबर को राज्यपाल ले.ज.(सेनि) गुरमीत सिंह करेंगे। पहले मेला उदघाटन पर सीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन इस दिन सीएम की जरूरी मीटिंग होने के कारण सीएम का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। मेला उदघाटन से पहले गढ़वाल विवि परिसर से कमलेश्वर महादेव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद मेले का उदघाटन कार्यक्रम आयोजित होगा।

पत्रकारों वार्ता में एसडीएम/नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने सात दिवसीय मेले में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कहा कि 25 नवंबर को उदघाटन के बाद आवास विकास प्रदर्शनी मैदान में देशभक्ति कार्यक्रम, धारी देवी मंदिर के समीप अलकनंदा नदी झील में जल क्रीड़ा, कठपुतली नृत्य व सायं सात बजे कमलेश्वर महादेव मंदिर में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण की भजन संध्या आयोजित होगी। 26 नवंबर को सामूहिक परेड, जल क्रीड़ा, कीर्तन व मेंहदी प्रतियोगिता, नाटक मंचन व सायं सात बजे अमित सागर, कल्पना चौहान, संगीता ढौंढियाल की सांस्कृतिक संध्या होगी। 27 नवंबर को विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता, मांगल प्रतियोगिता, नाटक मंचन व सायं सात बजे लोक गायक नरेंद सिंह नेगी नाइट होगी। 28 नवंबर को विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पहाड़ी रस्याण व्यंजन प्रतियोगिता, झूमैलो व सायं सात बजे डा. कुमार विश्वास की स्टार नाइट (कवि सम्मेलन)होगी। 29 नवंबर को जल क्रीड़ा, विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता सीनियर वर्ग, चित्रकला, स्कूलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, एक शाम गंगा के नाम प्रस्तुति तथा रात्रि में लोक गायिका रेखा उनियाल के गीतों की प्रस्तुति व श्रीनगर के सितारे गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता होगी। 30 नवंबर को कुर्सी दौड़,सांस्कृतिक प्रतियोगिता, महिला जागर प्रतियोगिता, चक्रव्यूह व रात्रि में पम्मी नवल की जागर प्रस्तुति होगी। 1 दिसंबर को समापन समारोह होगा। 

Back to top button