Education

छह अप्रैल से होंगे सीयू-सेट परीक्षा के पंजीकरण शुरू श्रीनगर

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में सत्र 2022-23 से स्नातक स्तर पर प्रथम सेमेस्टर में सीयू-सेट के माध्यम से होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के तहत छह अप्रैल से प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण होंगे। जबकि प्रवेश परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा की तिथि जुलाई प्रथम और द्वितीय सप्ताह में रखी गई है। इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। गढ़वाल विवि के जन संपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने इसकी जानकारी दी।

Shivam Bangwal

Shivam Bangwal is an Indian based entrepreneur who is a tech, travel and coding enthusiast with a post graduation degree on Master's of Computer Applications. He is a founder of Youthistaan, People News Chronicle, Hitchhike TV, Branding Panther and many more.
Back to top button
error: Content is protected !!