Uncategorized

मेले में अमित सागर ने बांधा समा

श्रीनगर। बैकुण्ठ चुतर्दशी मेले की दूसरी संध्या लोक कलाकार अमित सागर के नाम रही। कलाकारों की जोरदार प्रस्तुती दर्शकों को देर रात तक समा बांधा रखा। कार्यक्रम में लोक गायक अमित सागर ने हे धारी देवी की मां….., कै गौं की होली स्या बांध…, बांध हो पहाड़ की…, बलमा…, सहित हिंदी और गढ़वाली गानों की प्रस्तुति दी। वहीं उभरती लोक कलाकार रेखा जोशी उनियाल, वसुधा गौतम व साक्षी डोभाल की प्रस्तुती ने दर्शकों को मंत्रगुग्ध कर दिया। इस मौके पर गुरूराम राय पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले शिवम् बंगवाल को सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डा. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि दूसरी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी आदि। मंच का संचालन डा. राकेश भट्ट और राखी धनाई ने किया।

Back to top button