उत्तराखंड श्रीनगर में धूमधाम से होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला
शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत में मेला स्थल पर भूमि पूजन कर मेले को भव्य रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों बाद होने जा रहे इस मेले का लाभ आमजन को मिलेगा। 7 दिनों तक चलने वाले मेले में रात्रिकालीन कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 25 नवंबर से होने वाले मेले के पहले दिन कमलेश्वर महादेव मंदिर में निसंतान दंपति संतान प्राप्ति की कामना को लेकर खड़ दीया करेंगे। इसके तहत दम्पत्तियां पूरी रात जलते हुए दीये को हाथ मे रखकर भगवान कमलेश्वर महादेव से संतान प्राप्ति की प्रार्थना करते हैं। इस बार विदेशों से भी इस परंपरा को निभाने दो दम्पत्तियां भी शामिल होंगी। अब तक इसके लिए करीब 250 पंजीकरण हो गए हैं।